आगर। गणतंत्र दिवस पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सभी मंडलों में ध्वजारोहण का कार्यक्रम गरिमापूर्ण ढंग से आयोजित किए जाएंगे तथा रात्रि में पार्टी कार्यालय पर रोशनी की गई। इसी क्रम में पार्टी के जिला कार्यालय में 26 जनवरी को ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को पार्टी के जिलाध्यक्ष गोविन्दसिंह बरखेडी ध्वजारोहण करेंगे। ध्वजारोहण कार्यक्रम प्रातः 7.30 बजे आयोजित किया जाएगा।
इसे भी पढ़े : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत लहराएगा 75 फीट ऊंचा तिरंगा
कार्यक्रम में पार्टी के जिला पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।इसके बाद युवा मोर्चा द्वारा छावनी नाके पर सुबह 7 बजे ध्वजारोहण होगा।मार्केटिंग सोसायटी पर सुबह 8 बजे।नगर मंडल द्वारा तहसील चौराहा पर 8.15 बजे।परिषद द्वारा परिषद चौक पर 8,30 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम रखा गया है।जिसमें सभी कार्यकर्ताओं उपस्थित रहेंगे।यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी महेश शर्मा ने दी।