उज्जैन
7 तारीख को 1:30 बजे रात के थाना क्षेत्र जीवाजीगंज हेला वाड़ी में दुर्लभ कश्यप की हत्या हो गई थी, आज उसी का पुलिस ने एक और बड़ा खुलासा किया ।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन सुश्री सविता सोहाने के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)श्री रूपेश द्विवेदी एवं नगर पुलिस अधीक्षक जीवाजीगंज श्री ए.आर. नेगी के मार्गदर्शन मे दिनांक 07.09.2020 की रात 01.30 बजे थाना क्षेत्र जीवाजीगंज के हेला वाडी मोहल्ला में बदमाश दुर्लभ कश्यप की हत्या के 4 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।
- रमीज पिता एजाज खान हेला नि. हेलावाडी उज्जैन
- शादाब पिता शब्बीर हुसैन हेला नि. हेलावाडी उज्जैन
- सिराज मौलाना उर्फ सिराजुद्दीन पिता ताजुद्दीन नि. हेलावाडी उज्जैन
- मोहित पिता पारस लोट नि. मनोरमागंज इंदौर
उक्त आरोपीयों से वारदात में प्रयुक्त चाकू तथा अवैध देशी पिस्टल भी बरामद की गई ।