
मुल्क़ में फ़ैली कोरोना महामारी से निज़ात मिले इसके लिए आस्ताने में हुई दुआ
उज्जैन। मालवा के शहंशाह हज़रत मौलाना मुगीस उद्दीन मौज चिश्ती रेहमत उल्लाह अलैह के आस्ताना को खोला गया।

इस मुबारक मौके पर मेहमाने ख़ुसूसी काजी-ए-शहर ख़ालिकुर्रेहमान साहब की मौजूदगी में दरबार-ए-आली के सज्जादा नशीन हाजी सैय्यद मोहम्मद नूर फ़लक साहब ने मुल्क़ में फ़ैली कोरोना महामारी से हमारे मुल्क़ को निज़ात मिले इसके लिए आस्ताने में दुआ कराई। इस मौके पर मौजूद शहर काजी ख़ालिकुर्रेहमान, उपायुक्त सहायक संपत्तिकर तेजकरण गुनावदिया, लक्ष्मी नारायण शर्मा और आकाश श्रीवास्तव आदि का इस्तक़बाल किया गया। इस मौके पर निजामुद्दीन नूरी, यूनुस क़ादरी, सोनू परमार इरफ़ान अहमद, समाजसेवी अशरफ़ पठान आदि लोग मौजूद थे।