आदिवासियों के बीच औचक मदद के लिए जाने जाते हैं
खण्डवा।
केबिनेट मंत्री विजय शाह अपने विधानसभा क्षेत्र में आदिवासियों के बीच औचक मदद के लिए जाने जाते हैं। गुलाईमाल के दौरे में भी उन्होंने मंच पर एक युवक को ताेहफा दिया।उन्होंने मंच पर माइक से युवक का नाम लेकर बुलाया। उससे कहा मैं देखना चाहता हूं कि तुम कितनी अच्छी कटिंग-शेविंग कर लेते हो। युवक ने मंच पर ही मंत्री की कटिंग-शेविंग की। मंत्री ने खुश होकर युवक को सैलून खोलने के लिए 60 हजार रुपए दिए। वन मंत्री विजय शाह कुछ दिन पहले गुलाईमाल क्षेत्र के दौरे पर थे।
आत्मनिर्भर बनने के लिए मदद की गुहार लगाई थी
इस दौरान गांव के आदिवासी युवक ने खुद का काम कर आत्मनिर्भर बनने के लिए मदद की गुहार लगाई थी। मंत्री ने उससे पूछा कि क्या काम कर लेते हो। युवक ने कहा कटिंग-शेविंग अच्छे से कर लेता हूं और सैलून खोलना चाहता हूं। शाह ने उसे मदद का आश्वासन दिया था। गुलाई पहुंचे तो मंच से युवक रोहिदास का नाम लेकर बुलाया। युवक झिझकते हुए मंच पर पहुंचा तो मंत्री ने कहा मेरी कटिंग-शेविंग कर दो।