सोयतकलां ।
जैसे-जैसे प्रशासन ने अनलॉक में रियायत देते गई , वैसे-वैसे करोना ने अपना पैर और पसारा ।
छोटे से छोटे गांव में इस हद तक के करोना फैल चुका है कि वहां कई वार्ड है जिसे सील कर दिया गया है ।
नगर के वार्ड क्रमांक 8 भावसार मोहल्ले में पूर्व वरिष्ठ पत्रकार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई नायबतहसीलदार बी०के० मकवाना एवं नगर परिषद अमले ने पहुंचकर कंटेटमेंट क्षेत्र बनाया।