इस वर्ष 450 लावारिसों का किया दाह संस्कार, इनमें करीब 25 की मौत कोरोना से हुई
उज्जैन। श्राध्द पक्ष की नवमी पर समाजसेवी अनिल डागर द्वारा लावारिसों की आत्मशांति हेतु तर्पण किया। वर्ष भर में डागर ने 450 लावारिस लाशों का दाह संस्कार किया, इनमें करीब 25 की मौत कोरोना के कारण हुई थी।
रामघाट पर बाबा बमबमनाथ महाराज के साथ अनिल डागर द्वारा इन 450 लावारिसों की आत्मशांति एवं मोक्ष हेतु तर्पण किया। इनमें कईयों की मौत ट्रेन की चपेट में आने, दुर्घटना, पानी में डूबने, नवजात शिशु, आत्महत्या के कारण हुई है। डागर के अनुसार इन सबका अंतिम संस्कार मेरे द्वारा किया जाता है, इसलिए प्रतिवर्ष श्राध्द पक्ष में इन सभी की आत्मशांति हेतु पूजन किया जाता है।
पंडा समिति के प्रेम गुरू के आचार्यत्व में पूजन हुआ तथा मां क्षिप्रा का दुग्धाभिषेक कर चुनरी भी भेंट की गई। इस मौके पर शुभम डागर, नवीन डागर, सोनू डागर, निहिर डागर, टिट्टू मेवाती, रितीक मेवाती, राजा मालवीय आदि मौजूद रहे। ज्ञातव्य है कि अनिल डागर प्रतिवर्ष लावारिसों की आत्मशांति हेतु हिमाचल प्रदेश, लेह लद्दाख सिंध नदी, अमरनाथ भी जाते हैं।