बारिश के पानी जमा होने से दो भाई बहन नहाने गये थे, जिसमे भाई की मौत हो गई
उज्जैन : मृतक सुभाष पिता
दूलेसिंह (14) एवं संतोष पिता हरिसिंह(20) निवासीगण ग्राम खुसरा खेड़ी !!
पवासा थाना क्षेत्र के खुसरा खेड़ी की घटना !!
हादसे का शिकार हुए दोनों दोस्त थे तथा बारिश का पानी गड्ढे में जमा होने पर नहाने गए थे !!
इसे भी पढ़ें : ऐतिहासिक माधव कॉलेज को देवास गेट से 5 किलोमीटर दूर स्थानांतरित करना संघ भाजपा की साजिश
पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है, घटना अंकित गुप्ता की खदान में खुदाई के दौरान बने गड्ढे में बारिश का पानी जमा होने के चलते हुए, फरियादी चौकीदार मोहन पिता राजाराम द्वारा पुलिस को सूचना दी गई !!,
गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व कानीपुरा रोड स्थित शास. आवास योजना में बनाए जा रही मल्टी के समीप भी इसी तरह का गहरा गड्डा था, जहां बारिश के पानी जमा होने से दो भाई बहन नहाने गये थे, जिसमे भाई की मौत हो गई थी!!
मिलती-जुलती इमेज