केंद्र सरकार द्वारा एलआईसी में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए आईपीओ लाने का विरोध
इंशोरेंस एम्प्लाइज यूनियन ने सांसद को ज्ञापन सौंपकर कहा सरकार ऐसा करके जनता की जमा पूंजी के साथ विश्वासघात करने जा रही है
उज्जैन। इंशोरेंस एम्प्लाइज यूनियन इंदौर की उज्जैन इकाई द्वारा सांसद अनिल फिरोजिया को केंद्र सरकार द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम में अपनी हिस्सेदारी को बेचने के लिए, आईपीओ लाने के विरोध में ज्ञापन दिया।
इसे भी पढ़ें : 12 साल की नाबालिग बच्ची ने नादानी के कारण फाँसी लगाई
ज्ञापन में कहा कि सरकार ऐसा करके जनता की जमा पूंजी के साथ विश्वासघात करने जा रही है। सांसद अनिल फिरोजिया ने एलआयसी की विश्वसनीयता व देश को किये जा रहे आर्थिक योगदान की प्रशंसा करते हुए एलआईसी के राष्ट्रीयकृत स्वरूप पर पूर्ण विश्वास व्यक्त किया व प्रतिनिधिमंडल को संसद तक उनकी बात पहुँचाने के लिए आश्वस्त किया। आयईयू उज्जैन के प्रतिनिधि मंडल में कॉम. अनिल कुरेल, कॉम कुलदीप सिंह, कॉम धर्मेंद्र शर्मा, कॉम संजय खले व कॉम प्रशांत सोहले उपस्थित थे ।