भोपाल।पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के मुंबई में दफ्तर तोडे जाने की निंदा की ओर कहा जिस मराठा गौरव की शिवसेना बात करती थी उसे बढाने का काम कंगना रनौत ने अपनी फिल्मों के माध्यम से किया है। शिवसेना के इस कृत्य की पूरे देश में घोर निंदा हो रही है।
कंगना रनौत ने करके दिखाया है और शिवसेना ने सिर्फ इस पर खाया हैबाईट जयभान सिंह पवैया पूर्व मंत्री उप चुनाव में शिवराज ओर महाराज की जोडी पर कांग्रेस द्वारा उठाये जा रहे सवाल पर कहा जोड़ी तिकड़ी और चौकड़ी सिर्फ कांग्रेस में ही होती है। बीजेपी में सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लडा जाता है। हम डंके की चौट पर पूरी 27 विधानसभा सीटो पर परचम लहरायेंगे इस बात का एहसास कांग्रेस को हो रहा हैं, इसलिए वो ऐसी बाते कर रही है।
बाईट – पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया।