सोयत कला – राजेश बैरागी ।
10,000 की जनसंख्या वाला छोटा सा गांव है सोयत जहां पर आज 40 लोगों के सैंपल लिए गए थे जिसमें से 10 पॉजिटिव आए हैं आज यह बहुत बड़ी चिंता की बात है कि इतनी कम जनसंख्या में इतने पॉजिटिव आना , कहीं ना कहीं प्रशासन की और नागरिकों की लापरवाही का खामियाजा पूरा गांव उठा रहा है ।
नगर के वार्ड क्रमांक 6 में पिछले दिनों लिए गए 40 लोगों के सैंपल में से कल बुधवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद नायब तहसीलदार बी. के. मकवाना द्वारा वार्ड की गली को पूरी तरह सील किया गया एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को शेष बचे चार पांच लोगों के सैंपल लिए गए एवं 40 से 50 व्यक्तियों की स्कैनिंग की गई एवं डोर टू डोर जाकर जरूरत के अनुसार मेडिसिन वितरण की गई! सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों एवं उनके परिवार वालों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया !
स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर नरेंद्र डोडिया MO ,महेश पुसे लेब तकनीशियन रामगोपाल पाटीदार MPS ,कमलेश दांगी GNM, रामदयाल दांगी GNM, दुर्गालाल दांगी GNM ,मनोरमा कुम्भकार ANM, पूजा शाक्य ANM ,प्रमोद जाटव WB, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पवित्रा जाटव एवं नगर परिषद कर्मचारी रहे उपस्थित !