सुसनेर चिरंतन न्युज गत दिनों सुसनेर उप जेल में 4 सितंबर को इमरान लाला उर्फ अन्ना की हत्या की शंका के मामले में भीम आर्मी ने नगर में एक वाहन रैली इतवारिया बाजार से निकाली गई । जो नगर के सराफा बाजार शुक्रवार या चौराहा पुराना स्टैंड डाक बंगला रोड तहसील रोड होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंची। वहां पर प्रशासनिक अधिकारी नहीं होने के कारण तहसीलदार ओशिन विक्टर को एक ज्ञापन भीम आर्मी के जिला माह सचिव दिनेश मालवीय, शाम श्याम गुवाहाटीया, अध्यक्ष नगर अध्यक्ष मुमताज खांन ने अपने साथियों के साथ ज्ञापन सौंपा । जिसमें उप जैल सुसनेर में इमरान लाला उर्फ अन्ना की हत्या के संबंध में सीबीआई जांच की मांग करते हुए पीएम रिपोर्ट देने की मांग की गई।