भोपाल।शिवराज केबिनेट की अहम बैठक मंत्रालय में सम्पन हुई बरचुल बैठक में राज्य सरकार ने तय किया है कि अब जितने भी कोरोना के टेस्ट होंगे वह निशुल्क होंगे भले ही इसके लिए फीवर क्लिनिको की ओर संख्या बढ़ाना पड़े केबिनेट बैठक में यह भी तय हुआ कि प्रदेश के अंदरअनलॉक के बाद तेजी से कोरोना फैल रहा है लोग सावधानियां नहीं बरत रहे हैं।
सावधानियां करने के लिए नगरीय प्रशासन विभाग और ग्रामीण विकास विभाग को ज़िम्मेदारी दी गई है कि वह प्रचार प्रसार करें। दीनदयाल रसोई योजना जो राज्य के 51 शहरों में थी उसके लिए आज तय किया है की उसमें 44 केंद्र और बढ़ाए जाएंगे। जिसमे ऐसे रसोई केंद्र स्थापित किए जाएंगे जहां ₹10 में भर पेट पोष्टिक भोजन मिल सकेगा।
बाईट डॉ नरोत्तम मिश्रा गृह मंत्री