चिरंतन न्यूज़ के लिए सोयत कला से राजेश बैरागी की रिपोर्ट
सोयत कला 8 सितंबर-आगर मालवा जिले के किसानों की हालत अत्यंत खराब चल रही है जिले के क्षेत्र की एक मात्र प्याज मंडी क्षेत्र के किसानों की प्याज फसल मंडी खराबी से पोर्टल बंद होने से इस जिले की मंडी में कुछ किसानों का तो पोर्टल पर फसल चढ़ गई मगर शेष किसान जिसकी संख्या 1836 है उनकी ना तो पोर्टल पर प्याज पसल चढ़ी ना ही भुगतान हो पाया है इसी को लेकर जिले के किसानों ने क्षेत्रीय विधायक राणा विक्रम सिंह को मंगलवार दोपहर 12:00 बजे उनके निवास पर जाकर ज्ञापन सौंपा जिसमें समस्त किसानों की समस्या मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने रखने की गुहार लगाई प्याज की भावतंर राशी साथ ही सोयाबीन पर पीलापन की समस्या से भी क्षेत्रीय विधायक राणा विक्रम सिंह को अवगत करवाया गया क्षेत्रीय विधायक द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द ही पटवारी से क्षेत्र का निरीक्षण करवा कर किसानों की फसल का उचित मुआवजा प्रदान करवाने का आश्वासन दिया गया अब देखना यह है आखिर जिले के 1836 किसानों को भावांतर राशी दिलवाए जाने एवं फसल का सर्वे कराकर मुआवजा दिलवाया जाए या फिर किसान इस बार भी दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर होता है ज्ञापन देते समय सालिया खेड़ी के किसान रामदयाल पाटीदार ,राजेश पाटीदार, राम पाटीदार, सोनू प्रजापत ,हर सिंह भिलाला, आदि किसान मौजूद रहे