उक्त दुकान को लेकर शिकायत की गई है।
शाजापुर। किराएदार द्वारा दुकान पर अवैध रूप से कब्जा करने एवं विरोध करने पर मारपीट किए जाने का आरोप लगाते हुए पीडि़त ने थाना कोतवाली पर शिकायती आवेदन सौंपकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। बेरछा रोड निवासी बद्रीलाल पिता मांगीलाल 61 वर्ष ने थाना कोतवाली पर शिकायती आवेदन देकर बताया है कि उसने अयोध्या बस्ती निवासी अमजद पिता बाबू खां को बेरछा रोड अपनी दुकान दो हजार रुपए प्रतिमाह पर किराए से दी थी, लेकिन अमजद ने दुकान का आठ माह से किराया नही दिया और अब दुकान पर अवैध ढंग से अपना आधीपत्य बताकर गाली-गलौच कर मारपीट कर रहा है।
अमजद ने उक्त दुकान की चॉबी शाहीद को दे दी है जिससे शाहीद भी अपने दोस्तों के साथ दुकान पर आकर बैठ रहा है और गाली-गलौच कर रहा है। शिकायती आवेदन में बद्रीलाल ने बताया कि उसकी दुकान को शाहीद और अमजद फर्जी ढंग से अपने नाम पर दर्ज कराने की बात कह रहे हैं। आवेदन में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।