उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने उच्च शिक्षा की नई व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए बताया की प्रदेश में 1 अक्टूबर से नवंबर 2020 तक ऑनलाइन कक्षाओं का होगा संचालन इसमे एजुकेशन सिलेबस यूनिवर्सिटी और उच्च शिक्षा विभाग के पोर्टल पर उपलब्ध होगा ग्रैजुएट लेवल के सिलेबस आकाशवाणी के जरिए प्रसारण प्रसारित होंगे पीजी के सिलेबस गूगल मीट वेबैक्स माइक्रोसॉफ्ट के माध्यम से संचालित होंगे ।
एमपी सरकार का दावा ढाई हजार अतिथि विद्वान सेवा में लिए गए है 842 रिक्त सीटों के लिए अतिथि विद्वान के मिले है आवेदन 774 अतिथि विद्वानों के लिए मेरिट लिस्ट जारी हुई है प्रदेश सरकार नई शिक्षा नीति जल्द जारी करने जा रही है उच्च शिक्षा में परीक्षा और नतीजों को लेकर सरकार ने नई व्यवस्था की लागू ।
ग्रेजुएशन स्तर पर पहले और दूसरे साल, पीजी के दूसरे सेमेस्टर के परीक्षार्थी का नतीजा आंतरिक मूल्यांकन का 50 फ़ीसदी और पिछले सेमेस्टर के हासिल 50 फीसदी अंकों को जोड़कर घोषित होगा पीजी और यू जी के फाइनल एग्जाम ओपन बुक परीक्षा के अंको से घोषित होगा ओपन बुक परीक्षा आंतरिक मूल्यांकन असाइनमेंट को लेकर विश्वविद्यालयों ने समय सारणी घोषित की ओपन बुक परीक्षा के प्रश्न पत्र संबंधित विश्वविद्यालय के पोर्टल पर अपलोड होंगे सभी तरह की परीक्षाएं 30 सितंबर तक होंगी पूरी ।
बाईट मोहन यादव उच्च शिक्षा मंत्री।