आगर मालवा। अखिल भारतीय चन्द्रवंशी बागरी समाज की बैठक कंपनी गार्डन आगर मालवा में आयोजित हुई।जिसकी मुख्य अतिथि उज्जैन धर्मशाला नृसिंह घाट के अध्यक्ष जगदीश डाबी एवं विशेष अतिथि शम्बुसिह सोलंकी राजगुरु उपस्थित रहे।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष परशुराम सिसौदिया, संभाग अध्यक्ष घनश्याम वृतियां एवं तकेसिह धुलिया की अनुशंसा पर समाज की सर्वसहमति से बागरी युवा संघ जिला अध्यक्ष जगदीश परमार मोड़ी तथा उपाध्यक्ष पद हेतु नरसिंह परमार को नियुक्त किया गया। समाजजनों ने दोनों पदाधिकारियों को हारमाला पहनाकर कर समाज को संगठित कर आगे बढ़ाने की आशा की। ।इस अवसर पर पर अध्यक्ष नारायण सिंह बोडाना आईटीआई प्रार्चाय हरिसिह बोडाना, अध्यपाक मोहनलाल परमार, कैलाशचंद परमार,अध्यापक घनश्याम चन्द्रवंशी मोड़ी,शंकर सिंह खजुरी, रमेश सोलंकी, खाचरोद सहित आगर जिले की चारों तहसीलों से युवागण शामिल हुए।