राजगढ़ से जगदीश परमार की रिपोर्ट
राजगढ़। मंगलवार को मध्यप्रदेश बेरोजगार युवा संघ के बैनर तले जिले के युवाओं ने मध्यप्रदेश में जल्द ही रोजगार हेतु विभिन्न शासकीय विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित करने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम कलेक्ट्रेट पहुंचकर नायब तहसीलदार सचिन भार्गव को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में युवाओं ने मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष करने, मप्र में 1500 एस आई एवं 5000 आरक्षको की भर्ती कराने,पीईबी द्वारा विभिन्न भर्ती परीक्षा केवल आनलाइन आयोजित करवाना, विगत दिनो भोपाल मे प्रदर्शन करने गऐ युवाओ पर हुई एफ आई आर वापस लेना आदि मागो को लेकर ज्ञापन दिया है।

इस अवसर पर कल्पना किर, जगमोहन वर्मा ,दुर्गा प्रसाद, अकित वर्मा, आकाश बाटम, विनोद सिसौदिया, साहिल नरवारे, प्रशात शिल्पकार, प्रेम नारायण दागी,सुरेश दागी ,रीना सहित अधिक सख्या मे युवा मौजुद रहे।