उज्जैन 07 सितम्बर। वरिष्ठ जिला कोषालय अधिकारी श्री डीके चौरसिया ने बताया कि वे पूर्णत: स्वस्थ हैं और उन्हें न तो कोरोना के लक्षण हैं और न ही उन्होंने इसकी जांच करवाई है। श्री चौरसिया ने बताया कि वे पूर्णत: स्वस्थ है तथा अपने शासकीय दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कतिपय मीडिया में कोषालय अधिकारी के कोरोना पॉजीटिव होने की खबर आई है, जो कि गलत है।