उज्जैन: सोमवार को निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल द्वारा ग्रांड होटल पर स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत उज्जैन शहर की स्वच्छता संबंधी गतिविधियों की समीक्षा बैठक आयोजित करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि -ऽ कचरा कलेक्शन वाहन अपनी पूरी क्षमता के साथ वार्डो से कचरा संग्रहण का कार्य नियमित रूप से संपादित करेंगे।ऽ ग्लोबल कंपनी रिजर्व में वाहन रखेंगे यदि कोई वाहन खराब होता है तो तत्काल रिजर्व वाहन संबंधित वार्ड में उपलब्ध कराएंगे।
ऽ पालतू पशुओं के खुले में शौच करते पाएं जाने पर पशु मालिकों पर जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी।
ऽ सड़कों पर रखे अनावश्यक सी एंड डी वेस्ट मटेरियल पर संबंधित भवन स्वामी पर जुर्माने की कार्यवाही की जाए।
ऽ शहर के सार्वजनिक शौचालय, सुलभ शौचालय एवं यूरिनल की नियमित रूप से साफ सफाई करवाई जाकर आवश्यक संसाधन उपलब्ध रखे जाएं।
ऽ स्टार रेटिंग हेतु 90ः कामर्शियल तथा 75ः रहवासियों से यूजर चार्जेस गाइडलाइन के अनुसार कलेक्शन किया जाए।बैठक में उपायुक्त श्री सुनील शाह, श्री संजेश गुप्ता, कार्यपालन यंत्री श्री पीयूष भार्गव, श्री रामबाबू शर्मा एवं आईईसी के सदस्य उपस्थित रहे।