भोपाल।भारत, रेटिंग एजेंसी मूडीज ने अपने 2021 के आंकलन में भारत की अर्थव्यवस्था को 7 बे पायदान पर वताया है इस बारे में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का कहना है की पिछले 15 महीने की कमलनाथ सरकार ने बड़े बड़े उद्योगपतियो को जोड़ा था और उस समय उधोग के बारे में जानकर श्रीनिवासन का कहना था की भारत मे रोजगार जल्द मिल जाते है और कई उद्योगपतियों ने अपना विश्वाश कमलनाथ पर दिखाया था ।
बाईट जीतू पटवारी पूर्व मंत्री।