कही आपके आसपास तो नही ये शातिर चोर – देखे फोटो व दे खबर
थांदला। नगर में दिन दहाड़े चोरी की अजीब घटना सामने आई है। दो संदिग्ध सरदार व्यक्ति चाबी बनाने का काम लेकर नगर में घूम रहे थे कि वार्ड नंबर 11 में खाली पार गली में पत्रकार जमील मुश्ताक खान के घर पर बन्द अलमारी की चाबी बनाने के लिये मुशताक चाचा न उन्हें बुलवा लिया। दोनो सरदार गोदरेज की चाबी बना कर उसी अलमारी के अंदर खुले पड़े सेफ पर हाथ साफ करते हुए सोने के हार, पायल, बिछिया समेत नकदी पड़े 15 हजार रुपये लेकर चम्पत हो गए।
आभूषणों की कीमत करीब 3 लाख से अधिक बताई का रही है। घटना के समय घर पर पत्रकार के पिता अकेले ही थे व उनके सामने ही सरदारों ने बड़ी सफाई से अलमारी साफ कर दी। उक्त घटना के नगर में लगे सीसीटीवी फुटेज के अनुसार सुभाष मार्ग बोहरा गली में दोनों की पहचान हो गई है। परिवार सदस्यों को जब पता चला उन्होंने पुलिस थाना थांदला में उक्त घटना की जानकारी दी पुलिस ने भी सीसीटीवी फुटेज की मदद से उक्त सरदारों की तलाश शुरू कर दी है। वही जनता को भी उक्त बदमाशों के सीसीटीवी फोटो जारी कर संदिग्ध व्यक्तियों की जनकारी के लिये तत्काल पुलिस के हेल्प लाइन नम्बर 834933831, व जमील के 9669601695 नम्बर पर तुरंत सूचना देकर उचित ईनाम की घोषणा की है।