चिरंतन न्यूज़ के लिए भोपाल से विनोद तिवारी की रिपोर्ट
भोपाल : बेमौसम बरसात ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया किसानों की सोयाबीन ओर मक्का की फसल पूरी तरह पानी मे खराब हो गई क्योकि जब सोयाबीन को पानी की जरूरत थी तव पानी नही बरसा और अब किसान इतना परेशान है कि ना घर मे खाने को है और ना दूसरी फसल लगाने के लिए पैसा , किसान का कहना है कि सरकार हमें बीज और मुआवजा दे ।
बाईट फतह अंभ