उज्जैन। पुलिस द्वारा तीन ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिसमें यूपीए ऑनलाइन के माध्यम से मोबाइल शॉप स्वाति प्लाजा M2 शॉप पर शॉपिंग की गई।
आरोपी अमन पिता राजेश सिसोदिया, समीर पिता मुजीब खान नागदा, राहुल पिता अशोक यादव, तीनों आरोपी शॉपिंग करने के लिए शॉपिंग मॉल पर जाते हैं और ऑनलाइन पेमेंट अपने ही दोस्तों के खाते में कर देते और मैसेज डन का दुकानदार को दिखाकर निकल जाते थे।

बताया जाता है राहुल पिता अशोक यादव ट्वेल्थ पास और इसके पिता नागदा ग्रेसिंग में ऑपरेटर की पोस्ट पर पदस्थ हैं।
समीर पिता मुजीब खान के पिता भी ग्रेसिंग में ऑपरेटर पद पर पदस्थ हैं।
अमन पिता राजेश सिसोदिया भी गेसिंग में वर्कर पद पर है और सभी आरोपी एक अच्छे परिवार से बिलॉन्ग करते हैं जिसमें बीकॉम और बीबीए की पढ़ाई आरोपी कर रहे हैं।
सभी आरोपियों के खिलाफ 420 के साथ 34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार पुलिस ने किया है।