अनमोल अभियान में लक्ष्य के अनुरूप पंजीकरण नहीं करने पर नागदा , महिदपुर उज्जैन के
बीटीएम का एक–एक माह का वेतन रोकने के निर्देश
उज्जैन 05 सितम्बर। अनमोल अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न विकास खंडों में गर्भवती माताओं बच्चों आदि का पंजीकरण कर उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जाती है ।उज्जैन जिले के महिदपुर ,उज्जैन व नागदा विकास खंड के स्वास्थ्य विभाग के विकास खंड तकनीकी मैनेजर( बीटीएम )द्वारा लक्ष्य के मात्र 53 प्रतिशत पंजीयन करने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तीनों बीटीएम का एक-एक माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं । कलेक्टर ने आज बृहस्पति भवन में स्वास्थ्य विभाग के कार्य की समीक्षा की तथा दिशा निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महावीर खंडेलवाल व जिले के सभी विकास खंड चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे
बैठक में जानकारी दी गई कि महिदपुर विकास खंड की 03 ए एन एम विगत 6 माह से ड्यूटी पर नहीं आ रही है। कलेक्टर ने उक्त तीनों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं तथा जिले के सभी विकासखंड चिकित्सा अधिकारियों को कहा है कि वे ऐसी परिस्थिति बनने पर सीधे उन्हें फोन पर अवगत कराएं अथवा व्हाट्सएप मैसेज करें ।लंबे समय तक अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही ना की जाना अन्य कर्मचारी में अनुशासनहीनता को बढ़ावा देती है ।कलेक्टर ने साथ ही महिदपुर की विकासखंड स्तर की टेक्निकल मैनेजर के निरंतर अनुपस्थित होने पर संबंधित को बर्खास्त करने के निर्देश दिए दिए हैं ।बैठक में टीकाकरण की समीक्षा की गई तथा बताया गया कि जिले में अगस्त तक के 96 प्रतिशत टारगेट प्राप्त कर लिए गए हैं ।