मोड़ी। शनिवार 5 सितम्बर को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र शाजापुर जिला युवा समन्वयक संजीव कुमार के निर्देशानुसार सारथी युवा मंडल के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा वालिंटियर राकेश कुमार, देवेन्द्र पाटीदार, कौशल पाटीदार ने अपने शिक्षकों को तिलक लगाकर श्रीफल देकर सम्मानित किया और आशीर्वाद लिया।तथा उनके साथ सेल्फी फोटो लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड की।


राकेश कुमार ने मोड़ी के कान्हा एकेडमी में पहुंचकर बच्चों को शिक्षक दिवस के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।इस अवसर पर सारथी युवा मंडल के अध्यक्ष जगदीश परमार, कान्हा एकेडमी के अनिल बंसिया, गोरवधन चौधरी, गोविंद बंसिया शिक्षक जगदीश पाटीदार अंतरालिया डगुम सिंह, निलेश डाबर डॉ अनिल पिपलोद दिया डॉक्टर गोवर्धन लाल रावल रणजीत सिंह मेवाड़ा आदि शिक्षक एवं एबीवीपी के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सुनील पाटीदार, जिला छात्रा प्रमुख गार्गी चौहान , नगर अध्यक्ष मनोज गामी,नगर मंत्री सुनील यादव,नगर उपाध्यक्ष मनीष चौबे, दीपक पाटीदार पराग पटेल,प्रिंस मित्तल,सावन गोधव सभी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे।