शाजापुर। मप्र शासन की नीतियों के खिलाफ मप्र प्रान्तीय अशासकीय शिक्षण संस्था संघ जिला इकाई शाजापुर द्वारा 1 सितम्बर से 10 सितम्बर तक कलम बन्द हड़ताल जारी है और इसीके हड़ताल के पांचवें दिन 5 सितम्बर को स्कूल संचालकों ने बीकेएसएन कालेज पहुंचकर शिक्षक दिवस का बहिष्कार किया। साथ ही महात्मा गांधीजी की प्रतिमा के सामने सद्बुद्धि गाान कर सरकार की सद्बुद्धि की कामना की। साथ ही हाथों पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर इकाई के अध्यक्ष दिलीप शर्मा, मुकेश गुर्जर, अमीषा गुप्ता, अभिमन्यु सक्सेना, दिनेश केलकर, इमरान मंसूरी, शाहनवाज खान, नंदकिशोर भिलाला, ओमप्रकाश नागर, संजय पड़ोले, वीरेंद्र सोनी, बीडी सोना, संजय शर्मा, मिर्जा मंजूर बेग, नोमान अंसारी, अनिल सोलंकी, बलवानसिंह राजपूत, हरिहरसहाय सक्सेना, शकील खान आदि उपस्थित थे।