बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता उद्घाटन को लेकर आपस में उलझ पड़े
अंबेडकरनगर में नगर वासियों द्वारा उद्घाटन को लेकर आपस में विवाद की स्थिति बन गई ,जबकि इस स्वागत द्वार का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह करने वाले थे , लेकिन इससे पहले ही बीजेपी कार्यकर्ता स्थल पर पहुंच गए और इस गेट के लोकार्पण का विरोध करने लगे और नारेबाजी के बीच ही कार्यकर्ताओं ने रिबन काट दिया ।
हालांकि खबर लिखे जाने से पहले ही कांग्रेस कार्यकर्ता भी स्थल पर पहुंचकर अपने नेता के पक्ष में नारे लगाने लगे ।
लोगों का कहना है कि स्वागत द्वार में राजनीति नहीं होनी चाहिए ।