चिरंतन न्यूज़ के लिए भोपाल से विनोद तिवारी की रिपोर्ट
कोरोना लगातार पूरे दुनिया मे बढ़ रहा मगर देश मे भी कई हिस्सों में केस कम होने के बजाए फिर से बढ़ते हुए सामने आ रहे हैं। इस बात से साफ स्पष्ट होता है कि कोरोना का प्रकोप अभी देश से समाप्त नहीं हुआ है मध्यप्रदेश में भी हमारी सरकार के कोरोना के खात्मे के लिए दिन रात प्रयास कर रही है यह बात शनिवार को अपने आवास पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कही….उन्होंने कहा कि कोरोना पीड़ित के इलाज में कोई असुविधा नहीं होगी और होम आइसोलेट को लेकर भी प्रदेश सरकार की स्पष्ट गाइडलाइन हैं।
आगे मंत्री सारंग ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर कुछ भी सिम्टम्स सामने आते हैं तो वह तुरंत चिकित्सक से सलाह लेकर जांच कराएं। मध्यप्रदेश में बेरोजगार युवा संघ के प्रदर्शन पर मंत्री सारंग ने कहा कि प्रदर्शनकारी युवाओं से आप पूछिए वह विरोध प्रदर्शन कांगेस सरकार की नकारा नीतियों के चलते कर रहे हैं हमारी सरकार ने 15 साल पहले ही देश के युवाओं को शासकीय और प्राइवेट सेक्टर में नौकरियां देने की योजना संचालित की थी मगर कांग्रेस की 15 महीने वाली सरकार में कुछ नहीं किया।
बाईट-विश्वास सारंग, मंत्री चिकित्सा शिक्षा