उज्जैन 05सितम्बर। 5 सितम्बर को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह स्थगित कर दिये गये हैं। आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत द्वारा जारी आदेशानुसार 5 सितम्बर को ऑनलाईन वेबिनॉर के माध्यम से शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किये जाने थे, सामन्य प्रशासन विभाग के वायरलैस संदेश के अनुसार देश के पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी के निधन के कारण 31 अगस्त से 6 सितम्बर तक राष्ट्रीय शोक होने के कारण ऑन लाईन वेबिनॉर के माध्यम से राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह स्थगित किया गया है।