तत्काल मुआवजा देने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
नागदा जं. निप्र। विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने एसडीएम. पुरूषोतम कुमार, तहसीलदार आरके गुहा व कृषि अधिाकारी केएस मालवीय तथा राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ अतिवृष्टी से झुलसा रोग एवं तना मक्खी से नष्ट हुई क्षैत्र के किसानों की सोयाबीन फसल का स्थल परीक्षण कर गांवों के किसानों से तथा कई गांवों में खेत पर जाकर किसानों से चर्चा की।

40 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर मुआवजा प्रदान किया जाए
विधायक गुर्जर ने सर्वे कार्य शीघ्र कराकर 40 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर मुआवजा प्रदान करने की मांग मुख्यमंत्री से की है। श्री गुर्जर ने बताया कि आज के दौरा प्रोग्राम अनुसार ग्राम गिदगढ, भीमपुरा, निपानिया, अटलावदा, निनावटखेडा, अलसी, कलसी, बेरछा, रजला, टुटियाखेडी, राजगढ, बनवाडा, तारोद, मोकडी, चांपाखेडा, चांपानेर, आक्याजागीर, केशरिया, बरखेडा जावरा आदि गांवों के किसानों से खेत पर जाकर उन सबसे चर्चा कर खराब सोयाबीन फसल के मुआवजा संबंधी चर्चा की।
श्री गुर्जर ने कृषि व राजस्व विभाग के अधिकारियों निर्देश दिए कि जांच दल गठित कर तत्काल सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने संबंधी कार्यवाही की जाये।
यह थे उपस्थित
दौरा प्रोग्राम में शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, नागूसिंह गुर्जर, दुलेसिंह गुर्जर, सरपंच भगवानसिंह गुर्जर, जगदीश शर्मा, ईश्वरसिंह गुर्जर, भीमराज मालवीय, सुरेन्द्रसिंह गुर्जर, विशाल गुर्जर, जीवनसिंह गुर्जर, मानसिंह गुर्जर, जगदीश धाकड, पुष्कर सागीत्रा, मांगुसिंह गुर्जर, राजेन्द्र गुर्जर, राजेश गुर्जर, रवि शर्मा, शंकरलाल शर्मा, उमरावसिंह गुर्जर, राजेश राठौर, देवराम चैधरी, दीपक धाकड, समरथ धकडोलिया, चेनीराम प्रधान, रामेश्वर गुर्जर, पन्नालाल धाकड, हीरालाल गुर्जर, कवि देव गुर्जर, मोहन गुर्जर, मनोहर गुर्जर, मगन पांचाल, जीवन धाकड, प्रकाश गुर्जर, भानुसिंह आदि किसान उपस्थित थे।