उज्जैन। गोल्डन केमिकल फैक्ट्री भरे बाजार में ढाबा रोड पर है यहां पर खतरनाक केमिकल रखा जाता है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन प्रशासन ने इस फैक्टरी पर कभी भी ध्यान नहीं दिया और ना ही कोई कार्रवाई की हालांकि एक बार इस फैक्ट्री को भरे बाजार में होने के कारण सील कर दिया था परंतु जैसे यह मामला ठंडा पड़ा तो इसे यह फैक्ट्री संचालित होने लगी अब इस फैक्ट्री में शुक्रवार की दोपहर में आगजनी की घटना हो गई अब सवाल यह उठता है कि इस फैक्ट्री में आग लगी या फिर लगाई गई क्योंकि यह पहले से ही विवादित करीब आधे घंटे पूर्व आग लगने के कारण आसपास क्षेत्र वासियों में दहशत का माहौल हो गया है गोल्डन केमिकल पर खतरनाक के केमिकल रखे जाने से किसी दिन भी और बड़ा हादसा फिर हो सकता है अगर प्रशासन अभी भी नहीं जागा तो कोई भी अनहोनी होो सकती गोल्डन केमिकल पर कई खतरनाक कैमिकल रखे जातेे हैं। नगर निगम कीी दो फायर ब्रिगेड ने मौकेेेे पर पहुं आग पर काबू पाया ।