अगर मालवा से जगदीश परमार की रिपोर्ट
मोड़ी। शुक्रवार को अल्प प्रवास के दौरान आगर आए मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव को जिले में व्याप्त बेरोजगारी की समस्या को दुर करने के लिए बेरोजगार युवाओं ने ज्ञापन सौंपा। बैरोजगार संघ के जिलाध्यक्ष ईश्वरसिंह ने बताया कि मप्र में विगत तीन वर्षों से कोई भर्ती परीक्षा आयोजित नहीं हुई। एवं में पुर्व में हुई शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद भी अब तक नियुक्ति प्रदान नहीं की है। जिले में कार्यरत अतिथि शिक्षक नियमित होने के लिए संघर्षरत है। और वर्तमान में जो भी परीक्षा भर्ती परीक्षाएं घोषित की गई थी उनको आरक्षण का हवाला देकर रोक दिया गया है। ऐसे में आगर जिले के हम सभी बेरोजगार युवा अत्यंत परेशान हैं। हमारे आगे आर्थिक समस्या के चलते घर का खर्च चलना भी मुश्किल साबित हो रहा है। अतः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चाहिए कि सभी बेरोजगार को जल्द भर्ती परीक्षा आयोजित कर रोजगार प्रदान करें।