अकोदिया न्यूज़

अकोदिया नगर में 680 हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ मिल रहा है सभी के मकान बन रहे । फुलेन वार्ड क्रमांक 5 एवं 6 में लगभग 120 हितग्राही जिनमें से अधिकतर शासकीय भूमि पर तथा रास्ते पर अतिक्रमण कर प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मकान बना रहे हैं । तथा रास्ते के ऊपर ही दीवार खड़ी कर रहे हैं इस कारण सड़कों पर निकलना मुश्किल हो रहा है ।
जिसके संबंध में फुलेन वार्ड वासियों ने नायब तहसीलदार मुकेश सावलें तथा नगर परिषद को ज्ञापन सौंपा है और उसमें मांग की गई जो लोग शासकीय भूमि ओर रास्ते पर अवैध कब्जा कर मकान बना रहे हैं उनके मकान बनने से रुकवाया जाए तथा उनके ऊपर उचित कार्रवाई की जाए । नागरिकों को नायब तहसीलदार मुकेश सांवले ने मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है ।