उज्जैन।आर डी गार्डी मे श्रीमती खंडूजा के साथ मौत के बाद भी लूट खसोट कर दी।मृतक श्रीमती ज्योति खंडूजा के शरीर पर पहने हुए सोने के आभूषण निकाल लिए जो करीब 6 तोले के थे सिर्फ कान की बाली ही शेष बची है गले की चैन हाथों की चूड़ियां और अंगूठी सभी गायब है रामपुरा पंजाबी समाज और क्षेत्र के लोगों ने अस्पताल प्रबंधक और स्थानीय कर्मचारियों के खिलाफ अपराध पंजीकृत करने की मांग की और पूरी घटना की न्यायिक जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है परिवार के लोगों ने चिमनगंज मंडी उज्जैन थाने में एफ आई आर दर्ज की है ।