उज्जैन। पिछले दिनों पंवासा थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने मामले में जांच के बाद मृतिका के पति के खिलाफ आत्महत्या के लिये प्रेरित करने का प्रकरण दर्ज किया है।
दूसरी महिला से अवैध संबंध थे ,विरोध करने पर वसीम द्वारा मारपीट कर प्रताडि़त किया जाता था।
सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि 23 अगस्त को पांड्याखेड़ी में रहने वाली रूबी पति वसीम 28 वर्ष ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई जिसमें पता चला कि रूबी के दो बच्चे हैं जिनमें एक 4 माह की बच्ची भी है। पति घर के नीचे दोना पत्तल की दुकान संचालित करता है। रूबी का मायका तराना में है। मायके वालों ने बयानों में बताया कि वसीम का दूसरी महिला से अवैध संबंध थे यह बात रूबी ने मायके वालों को भी बताई थी। विरोध करने पर वसीम द्वारा मारपीट कर प्रताडि़त किया जाता था। इसी के चलते रूबी ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। वसीम के खिलाफ धारा 306 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।