उज्जैन: बुधवार को भोपाल में नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह जी को नगर निगम के सफलतम 5 वर्षों के विकास कार्यों की स्मारिका ‘उत्कृष्ट उज्जैन’ महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा भेंट की गई, साथ ही माननीय मंत्री जी से नगर निगम की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के विषय जिसमें कंपाउंडिंग सीमा क्षेत्र 10ः से बढ़ाकर 25ः किए जाने के सुझाव पर चर्चा की गई। चर्चा उपरांत माननीय मंत्री जी द्वारा आश्वस्त किया गया।

इस दौरान जोन क्रमांक 04 अध्यक्ष श्री बुद्धि प्रकाश सोनी एवं नेता पक्ष श्रीमती राजश्री जोशी ने पूरे शहर के साथ-साथ विशेष कर फ्रीगंज क्षेत्र में पोर्च संबंधी कंपाउंडिंग किए जाने की स्वीकृति पर विशेष ध्यान आकर्षण कराया गया। शासन द्वारा नगर निगम की आय बढ़ाने संबंधी सुझाव चाहे गए थे जिस के क्रम में आयुक्त द्वारा 13 सुझावों को शासन को प्रेषित किए गए थे जिसमें मुख्य रुप से कंपाउंडिंग संबंधी विषय पर महापौर द्वारा पत्र दिया गया।
इस दौरान एमआईसी सदस्य श्री राधेश्याम वर्मा, श्रीमती नीलू रानी खत्री श्रीमती करुणा आनंद जैन पार्षद श्रीमती रिंकू दीपक बेलानी उपस्थित रहे।