आगर मालवा 2 सितंबर/ जेईई-नीट की परीक्षा दे रहे प्रदेश के हजारों छात्रों को सरकार द्वारा परीक्षा केंद्रों तक जाने-आने के लिए निः शुल्क परिवहन सुविधा प्राप्त होने से परीक्षार्थियों में हर्ष का माहौल बना हुआ है।
उनकी परीक्षा केंद्र तक पहुचने में परिवहन की सबसे बड़ी समस्या के हल होने से परीक्षार्थियों का मनोबल बड़ा है। आगर मालवा घाटी नीचे निवासी मधुर पिता दुर्गा शंकर जोशी ने परीक्षा केंद्र उज्जैन में जेईई परीक्षा दी। । परीक्षा केंद्र से बहार आए प्रसन्न चित्त मधुर कहने लगे की आज प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशाशन द्वारा उपलब्ध कराई गई निःशुल्क परिवहन सुविधा की वजह से मे परीक्षा दे पाया हूं।
मधुर कहते हैं कि कोरोना संक्रमण के चलते बसो का नही चलना एक समस्या थी। और आगर से परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र उज्जैन जाना मुश्किल हो गया था। ऐसे में हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने हजारो भांजे भांजियों को निः शुल्क परिवहन उपलब्ध करवाकर जेईई-नीट की परीक्षा की समस्या हल की है।