ऑपरेटर वर्षों से नदारद सिंचाई को लेकर जनता में हो सकती है आपस में भिड़ंत
सीतापुर से ब्यूरो चीफ अजय सिंह की रिपोर्ट
सीतापुर विकासखंड परसेंडी के अंतर्गत ग्राम पंचायत मदनापुर में नलकूप लगा हुआ है नलकूप का ऑपरेटर कई वर्षों से लापता है ग्राम वासी गणों को जब अपने खेत की सिंचाई करनी होती है तब आपस में मारामारी होती है जो दबंग व्यक्ति पड़ता है वह अपने खेत में पानी ले लेता है गरीबों को पानी की सुविधा नहीं प्राप्त हो पाती है इस नलकूप पर कोई नियम कानून किसी का नहीं चलता है केवल दबंग ही अपनी खेती सिंचित करते रहते हैं ग्राम वासियों की मांग है कि तत्काल प्रभाव से उक्त नलकूप ऑपरेटर के सुपुर्द कराया जाए और नियमानुसार लोगों को पानी मुहैया कराया जाए जिससे गरीब लोगों को भी पानी की सुविधा प्राप्त हो सके ।