अजय सिंह ब्यूरो चीफ सीतापुर ————–
मछरेहटा – सीतापुर । थानाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व मे पुलिस ने हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद करने मे सफलता पायी । रामकोट और मछरेहटा सीमा पर स्थित गोपलापुर मे गन्ने के खेत मे पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारकर रंगे हाथ बबलू पुत्र जगदीश जगदीश पुत्र चम्पा और छोटक्के पुत्र प्रेम प्रकाश को पकड़ा जिनके पास से एक बनी हुई इकनाली बंदूक 315 बोर का एक तमंचा दो कारतूस पांच अधबने तमंचे बरामद हुए । इसके साथ ही हथियार बनाने के बहुत सारे उपकरण भी बरामद हुए ।
इसे भी पढ़े : दबंग भूमाफिया द्वारा गांव में सरकारी नाला पाटकर अपने खेत में सम्मिलित कर लिया
थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त जगदीश पर पहले से छः मुकदमे बबलू पर एक और छोटक्के पर सात मुकदमे दर्ज हैं । शातिर प्रवृत्ति के ये अपराधी पूर्व मे भी डेल जा चुके है । अभियुक्तों पर शस्त्र अधिनियम की धारा 5/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है ।