उज्जैन: स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत शहर की सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर करने के उद्देश्य से निगम के कचरा कलेक्शन वाहनों में नए वाहनों को शामिल किया गया है उक्त वाहनों का निरीक्षण मंगलवार को महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल एवं एमआईसी सदस्य श्रीमती करुणा आनंद जैन द्वारा किया गया साथ ही वाहनों के उपयोग हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।

वर्कशॉप प्रभारी द्वारा बताया गया कि निगम के कचरा कलेक्शन वाहनों में 20 नए वाहनों को शामिल किया गया है जिन से शहर की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ होगी इन वाहनों को डोर टू डोर एवं स्वीपिंग के कार्यों में उपयोग में लिया जाएगा साथ ही इन वाहनों के पीछे दो विन पृथक से लगवाए गए हैं प्रथम विन लाल रंग का है जिसमें खतरनाक अपशिष्ट का संग्रहण किया जाएगा एवं दूसरे विन जो पीले रंग का है उसमें सेनेटरी पैड एवं कॉविड के अपशिष्ट का संग्रहण किया जाएगा इन वाहनों की विशेषता है कि इनमें गीला एवं सूखा कचरा संग्रहण के जो सेक्शन है वह पुराने वाहनों की अपेक्षा आकार में बड़े हैं जिनमें अधिक मात्रा में कचरा संग्रहण किया जा सकेगा।