उज्जैन: सोमवार को महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा निगम कर्मचारियों की आवश्यक मांगो एवं समस्याओं पर चर्चा करते हुए कर्मचारियों से संवाद किया गया। निगम कर्मचारियों द्वारा महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया कि आपके द्वारा समय-समय पर हमारी जो मांग एवं समस्या थी उनको तुरंत संज्ञान में लेते हुए निराकरण किया गया साथ ही हम कर्मचारियों को समयमान वेतनमान का लाभ दिलवाए गया।

इस दौरान सामान्य प्रशासन समिति की प्रभारी श्रीमती नीलू रानी खत्री कर्मचारी संघ के श्री नितिन मुसले, श्री बंसी मेहरवाल, श्री पंकज खानवलकर, श्री अशोक पवार, श्री मुकेश वर्मा, श्री मनोहर परमार, श्रीमती रेखा गोहर, श्रीमती शीला सेठ उपस्थित रहे।