सुसनेर से जगदीश परमार की रिपोर्ट
सुसनेर। विगत दिन अखिल भारतीय चन्द्रवंशी बागरी समाज के उज्जैन संभाग अध्यक्ष घनश्याम वृतियां गांव ताराखेडी की माता जी का निधन हो गया था। मंगलवार को आगर मालवा जिले के समाजजन शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। जिसमें बालचंद बागरी (बीईओ), शिक्षक भगवान सिंह गुजराती माचलपुर, कैलाश चंद परमार ब्लाक अध्यक्ष सुसनेर, जगदीश परमार मोड़ी, शंकरसिंह पंवार खजुरी, रमेश बागरी आदि उपस्थित रहे।