निमिष नाहटा।मेघनगर।
मेघनगर व आसपास के गांवों आमली पठार, हीरापुर , अगराल ,देदला ,सजेली, गोपालपुरा ,गुड़ा व डूंडका के किसानों ने जय आदिवासी युवा शक्ति जयस के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार की अनुपस्थिति में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा l ज्ञापन में अतिवर्षा से खराब हुई फसलो का उचित मुआवजे की मांग की है। किसानों ने बताया कि अतिवर्षा से हमारी सोयाबीन, मक्का,कपास,उड़द की फसल पूरी तरह से खराब हो गई है अतः मेघनगर जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ पटवारियों के द्वारा प्रत्येक खेत का सर्वे करवाकर पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा दिया जाऐ।
ज्ञापन का वाचन जयस जिला मीडिया प्रभारी दिनेश वसुनिया के द्वारा किया गया। इस अवसर पर माधुसिंह डामोर,थॉमस भूरिया,ओमप्रकाश मेडा, राकेश मुनिया, रमसू डांगी,मुकेश झारिया,तेजीया वसुनिया आदि कार्यकर्ताओं के साथ किसान भी उपस्थित थे l