मालिक ने उसे रंगे हाथों पकड़ा
उज्जैन। दूधतलाई क्षेत्र स्थित किराना दुकान पर नौकरी करने वाला युवक दुकान से माल चोरी कर अपने दोस्त को सौंप रहा था। मालिक ने उसे रंगे हाथों पकड़ा और दोनों को देवासगेट पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
दुकान से माल चोरी कर अपने दोस्त को देना कबूला
पुलिस ने बताया कि मोहन पिता तोलाराम चंदानी निवासी रविन्द्रनाथ टेगौर मार्ग की दूधतलाई क्षेत्र में किराना दुकान है। उसकी दुकान पर सोनू पिता बनेसिंह निवासी कुत्ताबावड़ी गंभीर डेम रोड़ लंबे समय से नौकरी करता था। कल शाम सोनू दुकान में रखे सुपारी के पैकेट, बीड़ी बंडल के पैकेट, पाउच और शेम्पू के पैकेट बोरी में भरकर दुकान के बाहर खड़े युवक को दे रहा था। शंका होने पर सोनू को दूसरे कर्मचारी राहुल व भाई हीरानंद की मदद से पकड़ा और पूछताछ की तो उसने दुकान से माल चोरी कर अपने दोस्त शाहीद पिता मोहम्मद इस्माइल निवासी बेगमबाग को देना कबूल किया। मोहन चंदानी ने सोनू और शाहीद को देवासगेट पुलिस के सुपुर्द कर प्रकरण दर्ज कराया।