चिरंतन न्यूज़ के लिए सोयत कला से राजेश बैरागी की रिपोर्ट
गणपति बाबा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ सोयत कला रिद्धि सिद्धि के दाता गजानंद गणेश का पूरी भाव भक्ति के साथ नगर में पिछले 10 दिनों से छोटे-मोटे नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा घर घर में विराजमान बप्पा की सेवा की जा रही थी आज अनंत चतुर्दशी पर कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए एवं शासन के निर्देशों का पालन करते हुए गणपति बप्पा की विदाई की गई। ।