उज्जैन: नगर निगम की सहयोगी संस्था डिवाईन वेस्ट मेनेजमेंट एवं ओम साई विजन द्वारा दिनांक 16 अगस्त 2020 से 30 अगस्त 2020 तक गंदगी भारत/उज्जैन छोडो अभियान अन्तर्गगत शहर के विभिन्न क्षेत्रो में गंदगी भारत छोड़ो अभियान के बारे मे रहवासीयो को जन जागृत किया गया।
शहरवासीयों को प्रथक्करण तथा नगरीय कचरे का प्रसंस्करण किस प्रकार करना है इसकी जानकारी दी गई एवं शहर में चलाये जा रहें कचरा वाहन में कचरे को अलग-अलग करने की सुविधा नगर निगम द्वारा 4 प्रकार से करवाई गई है जिससे हम कचरे को अलग-अलग कर सकते है।
इसकी जानकारी उपलब्ध करवाई गई, रहवासियों से निवेदन किया गया कि हाथो को अच्छे से साफ रखे और अपने आसपास साफ-सफाई बनाए रखें एवं उज्जैन शहर को साफ सुंदर ओर स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।