उज्जैन: शहर में स्वीकृत नक्शे के विरूद्ध तथा बिना अनुमति प्राप्त निर्मित हो रहे अवैध भवन निर्माण के प्रकरणों में समझौता शुल्क की राशि वसूली करने हेतु नगर निगम द्वारा आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल के निर्देशानुसार दिनांक 18 अगस्त 2020 से चलाएं जा रहे शिविर 15 सितम्बर तक प्रत्येक झोन कार्यालय में निरंतर जारी रहेगा।
आयुक्त द्वारा अवैध निर्मित भवन एवं स्वीकृति के विरूद्ध निर्मित भवन/निर्माणाधीन भवनो पर अधिक से अधिक समझौता शुल्क की राशि लक्ष्य अनुसार वसूल किये जाने हेतु समस्त भवन अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे अपने अपने झोन पर उक्त समयावधि मे शिविरों का आयोजन किया जाना सुनिश्चित करें।
महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल एवं आयुक्त श्री क्षिजित सिंघल ने भवन स्वामियों से अपील की है कि जिनके द्वारा स्वीकृत नक्शे के विरूद्ध तथा बिना अनुमति भवन का निर्माण कर लिया है वे निगम द्वारा आयोजित किये जा रहे शिविरांे में उपस्थित होकर समझौता शुल्क जमा करावें।