उज्जैन: महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा सोमवार को एमआईसी सदस्यों श्रीमती कलावती यादव, श्री राधेश्याम वर्मा, श्रीमती नीलु रानी खत्री, डाॅ. योगेश्वरी राठौर, श्रीमती गीता चैधरी, झोन अध्यक्ष श्री बुद्धिप्रकाश सोनी, श्री संतोष यादव, श्री राजकमल ललावत, पार्षद श्रीमती राजश्री जोशी, श्रीमती निशा बुद्धि सेंगर, श्रीमती लीला वर्मा, श्रीमती अनिता राठौर, श्रीमती मीना बाथवी, श्रीमति प्रमिला मीणा, श्रीमति रिंकु बैलानी, श्रीमती रेखा गेहलोत, श्रीमती प्रेमलता बैण्डवाल, श्रीमती हेमलता कुवाल, श्री रहीम शाह लाला, श्री सलीम कबाड़ी, श्री जफर एहमद सिद्दकी, श्री हिम्मत देवड़ा, श्री अमजद खान, श्रीमति आरती जीवन गुरू, अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक, पीएचई कार्यपालन यंत्री श्री अतुल तिवारी के साथ बिलकेश्वर महादेव पहुंच कर डेम के पूर्ण क्षमता के साथ भर जाने पर बिलकेश्वर महादेव एवं गंभीर जलाशय का पूजन किया गया। तथा डेम के पूरी क्षमता से भर जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की।