उज्जैन: गोगा नवमी के अवसर पर वाल्मीकि समाज द्वारा प्रति वर्ष अनुसार निकाले जाने वाली छड़ियों एवं निशानों के पुजारियों/भगत एवं संचालकों को राशी रुपए 5,000 प्रति संस्था अनुसार अनुदान के चेक सोमवार को महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा वितरित किए गए।
उल्लेखनीय है कि उक्त अनुदान की राशि विगत वर्ष 2019 के प्राप्त आवेदनों के अनुसार जो परंपरागत रूप से छड़ियों एवं निशानों के आवेदक गणों द्वारा पत्र प्रेषित किए गए थे उन्हें वितरित किए गए।

इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्रीमती नीलू रानी खत्री, अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक, कर्मचारी संघ संरक्षक श्री रामचंद्र कोरट, श्री रमेश रघुवंशी, श्री नितिन मुसले, श्री संदीप कनोसिया, मनसूख महेरवाल एवं छड़ियों के भगत/पुजारी एवं संचालक गण उपस्थित रहे।