उज्जैन जिला संवाददाता वीरेंद्र शर्मा
बड़नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस मैं दी गई मीडिया कर्मियों को जानकारी बड़नगर शहर में गणपति जी प्रतिमाओं का विसर्जन बेहतर तरीके से हो सके और सभी शहरवासी घरों में गणपति जी की प्रतिमाओं की पूजा अर्चना कर विधि विधान के साथ विसर्जन कर सकें उसको लेकर बड़नगर स्थानीय प्रशासन के द्वारा 10 गाड़ियों से ज्यादा को अधिग्रहण किया गया है।
यह पूरे शहर में घूमेंगे और हर मोहल्ले आम नागरिकों के घर से रिद्धि सिद्धि के दाता श्री गणेश की मूर्तियों को शहरवासियों से लेकर उनके घरों से प्रशासन के द्वारा अधिग्रहण की गई गाड़ियों में रखकर विधि विधान के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा।

यह फैसला स्थानीय प्रशासन ने इसलिए लिया है क्योंकि गंभीर बीमारी कोराना वायरस के चलते भीड़ भाड़ ना हो इसीलिए इस वर्ष प्रशासन के द्वारा अधिग्रहण की गई गाड़ियों के माध्यम से घरों से प्रतिमाओं को लिया जाएगा और फिर विधि विधान के साथ नदी में विसर्जित की जाएंगी।
इन प्रतिमाओं को वही पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो जाने की सूचना मिलते ही थाना परिसर में प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में 2 मिनट का मौन धारण कर पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को शोक संवेदना व्यक्त की इस दौरान थाना परिसर में बड़नगर शहर के वरिष्ठ नागरिक जन सहित बड़नगर एसडीएम बड़नगर तहसीलदार और बड़नगर थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।